Entertaiment News: “किरण खेर के कैंसर को याद कर भावुक हुए अनुपम खेर, ‘द सिग्नेचर’ में निभाया ऐसा ही किरदार”

Anupam Kher The Signature Movie: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर अपनी अपकमिंग फिल्म द सिग्नेचर के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह मूवी 4 अक्टूबर को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। एक्टर ने इस फिल्म में एक इमोशनल किरदार निभाया है। वहीं एक्टर ने फिल्म प्रमोशन के दौरान बताया कि फिल्म का किरदार उनकी रियल लाइफ से प्रभावित है। एक्टर अपनी रियल लाइफ को याद कर इमोशनल हो गए। उनकी पत्नी किरण खेर कैंसर से पीड़ित रह चुकी हैं। एक्टर ने अब अपनी पत्नी के इलाज के बारे में बात की है।
कैसे है किरदार ?
अनुपम खेर ने बताया कि फिल्म में उन्होंने एक ऐसे ही शख्स अरविंद का किरदार निभाया है। जिसकी पत्नी बीमार हो जाती है और अरविंद अपनी पत्नी के इलाज के लिए प्यार और उम्मीद में फंसा है। एक्टर ने प्रमोशन के दौरान अपनी रियल लाइफ को भी याद किया। एक्टर ने बताया कि जब उन्हें पत्नी किरण खेर के कैंसर के बारे में पता चला तो वह भी टूट गए थे और प्यार और उम्मीद में ही फंसे थे।
भावुक हुए अनुपम खेर !
अनुपम ने अपनी पत्नी किरण के इलाज को याद किया और बताया कि उन्होंने मुंबई में इलाज करवाया था। महिमा चौधरी और हिना खान पर भी बात करते हुए एक्टर ने कहा कि यह बहुत कठिन समय होता है, इसमें परिवार का साथ होना बहुत जरूरी होता है।
अनुपम ने ऋषि कपूर के बारे में बात करते हुए बताया कि जब ऋषि कपूर कैंसर से जूझ रहे थे तब मैंने उनसे मुलाकात की थी। वह पूरे एक साल के लिए अमेरिका में इलाज करा रहे थे। अनुपम खेर ने कहा, ‘मैं अनिल अंबानी का आभारी हूं कि उन्होंने अपना एयरक्राफ्ट भेजा और किरण खेर को भारत ले आए और यहां उनका इलाज पूरा हुआ।