Entertaiment News: “कोर्ट में कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ पर विवाद: सेंसर बोर्ड ने दिए सीन हटाने और डिस्क्लेमर जोड़ने के निर्देश”

Kangana Ranaut Emergency: एक्ट्रेस और सासंद कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ अभी तक अटकी हुई है। गुरुवार को बबंई हाईकोर्ट में इसे लेकर सुनवाई हुई. जहां केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने कहा कि कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ से कुछ सीन्स हटाए जाने के बाद फिल्म को प्रमाण पत्र जारी किया जा सकता है. वहीं ‘इमरजेंसी’ मेकर्स ने सेसंरस बोर्ड पर सर्टिफिकेट देने में देरी का आरोप लगाया है. जिसके चलते फिल्म की रिलीज डेट तक टल गई थी।
छह सितंबर को होनी थी फिल्म रिलीज !
पहले यह फिल्म छह सितंबर को रिलीज होनी थी। मगर प्रमाणपत्र नहीं मिलने की वजह से फिल्म की रिलीज डेट को टालना पड़ा था। बता दें कि मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत की यह फिल्म 1975 में देश में लगे आपातकाल पर आधारित है। फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं।
30 सितंबर को होगी सुनवाई
पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने फिल्म के प्रमाणपत्र जारी करने पर फैसला नहीं लेने पर सेंसर बोर्ड को फटकार लगाई थी। गुरुवार को सुनवाई के दौरान सेंसर बोर्ड के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि बोर्ड की संशोधन समिति ने फिल्म को रिलीज करने से पहले कुछ हिस्सों में कट लगाने का सुझाव दिया है।
उधर, फिल्म की निर्माता कंपनी जी एंटरटेनमेंट ने फिल्म में कट लगाए जा सकते हैं या नहीं… इस पर फैसला करने के लिए समय मांगा है। अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी।