Entertainment News: परिणीति और राघव की पहली सालगिरह का जश्न, तस्वीरों में दिखी खास केमिस्ट्री !

451100454_1007644204068173_6812284388906945422_n

Parineeti- Raghav Chadha Anniversary Celebration: बलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने अपनी शादी की पहली सालगिरह बेहद खास अंदाज में मनाई। इस जोड़े ने सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत यादों को साझा करते हुए फैंस को शादी की सालगिरह की झलक दिखाई। परिणीति और राघव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वे दोनों बेहद खुश और प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं। परिणीति ने कैप्शन में लिखा, “एक साल, अनगिनत हंसी, और एक साथ बिताया हर पल यादगार रहा।” वहीं, राघव ने भी अपनी पोस्ट में परिणीति को “अपना जीवन का सबसे बड़ा उपहार” बताया।

कैसे था ऐनवर्सरी सेलब्रैशन ?

इस खास मौके पर परिणीति और राघव ने एक प्राइवेट डिनर डेट का भी आयोजन किया, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में दोनों बहुत ही साधारण और सादगी भरे लुक में नजर आ रहे थे, जिसमें उनका आपसी प्यार और समझ झलक रही थी।

कपल ने मालदीव में अपनी शादी की पहली सालगिरह पर अकेले में सुकून भरे पल बिताए। उनकी झलक दिखाते हुए एक्ट्रेस ने दो फोटो और एक वीडियो शेयर किया है, पहली फोटो में परी-राघव समुंद्र किनारे कुर्सी लगाकर बैठे दिखाई दे रही हैं। दूसरी फोटो में कपल एक दूसरे को साइड हग करके सनसेट का मजा लेते दिख रहे हैं और वीडियो में दोनों बीच में पानी में चलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

इंस्ट्रगरम पर शेयर किया प्यार भरा पोस्ट !

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा (Parineeti Chopra Raghav Chadha) ने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ एक लंबा चौड़ा नोट भी साझा किया है, कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘कल हमारा दिन शांतिभरा रहा, सिर्फ़ हम दोनों ही थे..लेकिन हमने आप सभी की हर शुभकामना और मैसेज को पढ़ा और इससे ज़्यादा आभारी नहीं हो सकते। रागई – मुझे नहीं पता कि मैंने अपने पिछले जन्म और इस जन्म में ऐसा क्या किया कि मैं आपको पाने लायक बन गई। ‘ एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘मैंने एक परफेक्ट जेंटलमैन, अपने नासमझ दोस्त, सेंसिटिव पार्टनर, अपने मैच्योर पति (भगवान का शुक्र है क्योंकि…मैं!), एक ईमानदार इंसान, सबसे अच्छा बेटा, जीजा और दामाद से शादी की है। हमारे देश के प्रति आपका समर्पण और प्रतिबद्धता मुझे बहुत प्रेरित करती है। मैं भी आपसे बहुत प्यार करती हूं। हम पहले क्यों नहीं मिले?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों