लेडी सिंघम का एक्शन: मनचले को जेल पहुंचाने वाली रात, आज की रात मजा हुस्न का’ गाते हुए रंग में भंग!

आज की रात मजा हुस्न का' गाते हुए रंग में भंग
कॉलेज के बाहर खड़े होकर “आज की रात मजा हुस्न का आंखों से लीजिए…” गाना गा रहा मनचला यह नहीं जानता था कि उसकी यह हरकत उसे रात हवालात में बिताने पर मजबूर कर देगी।
वहीं, सादे कपड़ों में तैनात महिला हेड कांस्टेबल ने उसे बीच सड़क पर दौड़ाकर पकड़ लिया। लेडी सिंघम ने उसे हवालात में बंद कर दिया और उसे चेतावनी दी कि अब उसे पूरी रात का मजा वहीं लेना होगा। आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।
एंटी रोमियो स्क्वॉड: नारी सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम
एंटी रोमियो स्क्वाड (Anti Romeo Squad) नारी सुरक्षा के लिए एक मील का पत्थर साबित हो रहा है। हालांकि, महिलाएं आज भी कई स्थानों पर छींटाकशी और छेड़छाड़ की घटनाओं का सामना कर रही हैं। इन घटनाओं पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए योगी सरकार लगातार एंटी रोमियो स्क्वाड को प्रभावी बनाने के प्रयासों में जुटी है।
फिर भी, आज भी कहीं न कहीं महिलाओं को मनचलों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन मंगलवार को मनचले को भारी पड़ गया। मामला कुछ यूं था कि एंटी रोमियो स्क्वाड में तैनात महिला हेड कांस्टेबल रेशू अपनी टीम के साथ बुलंदशहर रोड स्थित एक कॉलेज के सामने सादे कपड़ों में मनचलों की धरपकड़ कर रही थीं।
पुलिस की उपस्थिति का पता लगाते ही मनचले ने भागने की कोशिश की
इस दौरान एक मनचला कॉलेज के पास पहुंचा और वहां से गुजर रही महिलाओं व युवतियों को देखकर “आज की रात मजा हुस्न का आंखों से लीजिए…” गाना गाने लगा। इसी बीच, जब उसे पुलिस की मौजूदगी का एहसास हुआ, तो वह सड़क पर भागने लगा।
महिला पुलिसकर्मी (Delhi Police) ने साहस का परिचय देते हुए उसका पीछा किया और काफी दूर दौड़ने के बाद उसे पकड़ लिया। उसकी हिम्मत को देखकर आम लोगों ने उसकी सराहना की और उसकी बहादुरी की तारीफ की।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित जिला गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र के मोहल्ला जमालपुरा का नूर मोहम्मद है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।