Entertainment News: “दुनिया भर में ‘गोट’ की चमक, ऐतिहासिक कमाई के आंकड़े के करीब”

416029300_2113244632347837_6672696511946082240_n (1)

GOAT Worldwide Collection: साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार थलापति विजय की फिल्म गोट को 5 सितंबर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। तब से लेकर अब तक ये मूवी एक शानदार एक्शन और सस्पेंस थ्रिलर के तौर पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। सिर्फ बॉक्स ऑफिस ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपने धमाकेदार कलेक्शन से गोट ने हर किसी को प्रभावित किया है।

ऐसे में अब वर्ल्डवाइड कमाई में गोट एक पड़ा कीर्तिमान रचने की कगार पर खड़ी हुई है। आइए जानते हैं कि अब तक विजय की ये फिल्म कितनी कमाई कर चुकी है।

गोट वर्ल्डवाइड कलेक्शन !

साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म गोट की रिलीज को करीब 3 सप्ताह का समय बीतने वाला है। एक्शन और सस्पेंस थ्रिलर के तौर उनकी ये फिल्म दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का नया जरिया बनी है। दुनियाभर में इस मूवी की कमाई का कमाल जारी है और अब गोट वर्ल्डवाइड कलेक्शन का ये जादुई आंकड़ा छूने की कगार पर खड़ी है।

फिल्म गोट की रिलीज को करीब 20 दिनों का समय बीत चुका है। जल्द ही ये मूवी सिल्वर स्क्रीन पर 3 सप्ताह का सफर भी पूरा कर लेगी। इस बीच गौर किया जाए फिल्म को ग्लोबली कारोबार की तरफ तो आंकड़े मेकर्स को राहत पहुंचाएंगे।

अब तक की कमाई !

अब तक थलापति विजय की गोट ने 447 करोड़ का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। इस आधार पर ये फिल्म 450 करोड़ का माइलस्टोन छूने से महज 3 करोड़ दूर है। उम्मीद है कि आज या कल में गोट ये जादुई आंकड़ा भी पार कर लेगी।

मालूम हो कि पिछले कई सालों से विजय की फिल्में कमाई के मामले में असरदार प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही हैं। पिछले फिल्म लियो ने भी 600 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था। हालांकि, गोट लियो के रिकॉर्ड को मुश्किल ही तोड़ पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों