चलती गाड़ी में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान – मिनटों में जलकर खाक!

चलती गाड़ी में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान – मिनटों में जलकर खाक!

चलती गाड़ी में अचानक लगी आग

जिले के नरवाना से जींद नैशनल हाईवे पर गांव सफाखेड़ी और घसों गांव के बीच बीती रात एक चलती स्कोडा में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। गाड़ी में आग लगते ही चालक ने तुरंत बाहर कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया। मामले की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी।

मौके से मिली जानकारी के अनुसार, गांव खरक पूनिया के निवासी रोहताश ने बताया कि उसके पास एक स्कोडा सुपर्ब कार है। वह नरवाना के पास खरल गांव में अपनी ससुराल गया हुआ था। रात करीब 8 बजे, जब वह अपनी कार से वापस लौट रहा था, तो नरवाना-जींद हाईवे पर अचानक गाड़ी से धुआं उठने लगा। इस पर उसने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी की खिड़कियां खोल दीं और गाड़ी रोककर नीचे उतर गया। इसके बाद आग तेजी से फैलने लगी और पूरी कार आग की चपेट में आ गई। रोहताश ने तुरंत फायर ब्रिगेड को कॉल किया और पेड़ों की टहनियों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया। बाद में फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। रोहताश ने कहा कि उसकी स्कोडा सुपर्ब में किसी प्रकार की कोई तकनीकी समस्या नहीं थी, लेकिन अचानक आग लग गई। गनीमत यह रही कि उसे कोई चोट नहीं आई, लेकिन कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों