दिल्ली मेट्रो यात्रियों की बड़ी मांग: ‘ब्लू लाइन पर रोज-रोज…’ DMRC से की गई अपील!

दिल्ली एनसीआर की लाइफलाइन के रूप में उभरी दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर देर से मेट्रो सेवाओं का मिलना यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इस मुद्दे को लेकर कई यात्रियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके ऑफिस के व्यस्त समय के दौरान मेट्रो के विलंब से उपलब्ध होने की शिकायत दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) से की है।
यात्रियों ने मेट्रो सेवाओं के लिए दो मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की
साथ ही, यात्रियों ने ब्लू लाइन के सभी हिस्सों पर मेट्रो के संचालन के लिए दो मिनट के अंतराल की व्यवस्था करने की मांग की, ताकि व्यस्त समय में उन्हें अधिक कठिनाई का सामना न करना पड़े। एक यूजर, सैयद हिफजुर, ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि मेट्रो में यात्रा कर रहे यात्रियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
ऑफिस जाने वाले यात्रियों को हो रही कठिनाइयों के संबंध में शिकायतें मिली
इससे ऑफिस जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है। यात्रियों ने डीएमआरसी से अनुरोध किया है कि इस समस्या का समाधान किया जाए। सुबह व्यस्त समय में 9:24 बजे किए गए एक पोस्ट में उन्होंने एक फोटो साझा किया, जिसमें सूचना डिस्प्ले बोर्ड पर द्वारका के लिए मेट्रो आठ मिनट बाद उपलब्ध होने की जानकारी दी गई है।
प्रिंस नामक एक यात्री ने अपने पोस्ट में लिखा कि ब्लू लाइन की मेट्रो में अत्यधिक भीड़ होती है। उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार को मेट्रो की फ्रीक्वेंसी को बढ़ाकर दो मिनट के अंतराल पर चलाना चाहिए, क्योंकि वर्तमान में मेट्रो पांच से आठ मिनट के बीच चल रही है।