UP NEWS: भारत और बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी यूपी की धरती पर; टीमों के स्वागत के तैयारियां पूरी
भारत और बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी फ्लाइट और चार्टर्ड प्लेन से चकेरी एयरपोर्ट पर आने लगे हैं। टीमों के स्वागत के लिए होटल लैंडमार्क में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के लिए भारत और बांग्लादेश दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों का शहर आना शुरू हो गया है। एयरपोर्ट पर सबसे पहले टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शहर पहुंच चुके हैं। यूपीसीए के मीडिया मैनेजर मो. फहीम ने बताया कि 27 सितम्बर से होने वाले टेस्ट के लिए खिलाड़ी अलग-अलग चरणों में आ रहे हैं। इसमें कोच गौतम गंभीर, विराट कोहली और रिषभ पंत इंडिगो फ्लाइट से सबसे पहले एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
इसके बाद रोहित शर्मा, केएल राहुल, शुभमन गिल और अभिषेक नायर इसी कंपनी की फ्लाइट से मुंबई से पहुंचेंगे। टीम इंडिया के शेष खिलाड़ी और बंग्लादेश टीम एक साथ आएगी। टेस्ट मैच के हॉस्पिटैलिटी अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पहले दोनों ही टीमों का सामान सुबह 11 बजे वाली फ्लाइट से आया है। स्वागत को तैयार है लैंडमार्क
भारत और बांग्लादेश की टीमों के स्वागत के लिए होटल लैंडमार्क में तैयारी पूरी कर ली गई हैं। भारत और बांग्लादेश के लिए वेलकम लिखा हुआ है। उनके आगमन पर तिलक लगाकर और शंखनाद से स्वागत किया जाएगा। सभी खिलाड़ियों को स्वागत के मौके पर रुद्राक्ष की माला पहनाई जाएगी।
खिलाड़ियों के नाम के कस्टमाइज टॉवेल तैयार
उनके नाम और फोटो के अनुसार उनके लिए टॉवेल और पिलो कवर भी कस्टमाइज कराए गए हैं। पूरे होटल को भारतीय और बांग्लादेश की टीमों की पसंद के अनुसार ही तैयार सा किया गया है। यही नहीं, खिलाड़ियों का स्वागत कोकोनट की वेलकम ड्रिंक से होगा।