सुरजेवाला का कड़ा संदेश: कुमारी सैलजा को इशारों-इशारों में दी चेतावनी!

कुमारी सैलजा को इशारों-इशारों में दी चेतावनी
हरियाणा विधानसभा चुनावों में कुछ ही दिन बाकी हैं, और प्राचार अभियान अपने चरम पर है, लेकिन कांग्रेस में अंतर्कलह जारी है। शीर्ष नेता आपस में तालमेल नहीं बना पा रहे हैं, और इस बीच कुमारी सैलजा चुनाव कैंपेन से गायब हैं। कांग्रेस की गुटबाजी तो स्पष्ट है, लेकिन सैलजा का इस दौरान प्रचार में अनुपस्थित रहना कई सवाल खड़े करता है। आज कैथल में रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी इशारों में सैलजा के बारे में महत्वपूर्ण बातें कीं।
कैथल के खुरानिया पैलेस में समस्त रविदासिया समाज ने कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला को अपना समर्थन और आशीर्वाद दिया। सुरजेवाला ने सभा में कहा, “मैं आपको वचन देता हूं कि जब तक रणदीप सुरजेवाला जिंदा हैं, मेरी बहन सैलजा और मैं मिलकर लड़ते रहेंगे। हमें किसी से भी लड़ना पड़े, हम पीछे नहीं हटेंगे। आपकी तरफ कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता—न हमारे आरक्षण की, न हमारी कल्याणकारी योजनाओं की। जिस दिन आपके भाई के हाथ में कलम आ गई, मैं आपको कर के दिखाऊंगा।”