UP NEWS: कुशीनगर में दो शराब तस्कर गिरफ्तार; 24 पेटी अवैध शराब बरामद
पडरौना कोतवाली की बांसी चौकी पुलिस ने रविवार को पिकअप से बिहार जा रही 24 पेटी अवैध शराब को बरामद करते हुए दो को तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब समेत वाहन की कीमत नौ लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए तस्करों को जेल भिजवा दिया है।
बांसी चौकी प्रभारी विपिन सिंह पुलिस टीम के साथ संदिग्ध वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान खिरकिया होते हुए एक पिकअप बिहार की तरफ जा रहा था। पुलिस ने पिकअप को रोककर उसकी तलाशी ली तो ड्रम में छिपाकर रखी गई 24 पेटी अवैध शराब मिली। मौके से पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों तस्करों की पहचान विजय यादव निवासी मोरबेलवा थाना गबनहा जिला पश्चिमी चंपारण और सुधीर महतो निवासी कुकुरा थाना शिकारपुर जनपद पश्चिमी चंपारण बिहार के रूप में हुई है।
दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भिजवा दिया गया है। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे तेल के ड्रम में छिपाकर शराब बिहार तक पहुंचाते थे। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए वह नए पैंतरे से शराब की तस्करी करते थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई हरिकेश्वर सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील सिंह, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र यादव, हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार सिंह शामिल रहे।