J&K NEWS: महबूबा मुफ्ती का बीजेपी पर पलटवार; पाकिस्तान का एजेंडा करते लागू तो, कश्मीर भारत का नही होता

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री के बयान पर पीडीपी अध्यक्ष ने टिप्पणी की। अब्दुल्ला खानदान ने पाकिस्तान का एजेंडा लागू किया होता तो जम्मू-कश्मीर उनका होता। 



पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को डाउनटाउन में प्रधानमंत्री द्वारा लगाए आरोपों पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अगर अब्दुल्ला खानदान ने तब पाकिस्तान का एजेंडा अपनाया होता तो जम्मू कश्मीर भारत के बदले पाकिस्तान का हिस्सा होता और आजाद होता। मुफ्ती हब्बाकदल से पीडीपी उम्मीदवार आरिफ लाइगुरु के लिए नवाकदल में प्रचार कर रही थीं। बता दें, प्रधानमंत्री ने कहा था कि जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस और पीडीपी पाकिस्तान के एजेंडे को लागू करने के लिए काम कर रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगाए गए आरोपों पर आधारित एक अन्य सवाल के जवाब में महबूबा ने कहा, मेरा मानना है कि मोदी जी को शेख परिवार, विशेषकर शेख अब्दुल्ला का आभारी होना चाहिए जिनके प्रयासों से देश में जम्मू कश्मीर का विलय हुआ। उमर अब्दुल्ला जब भाजपा में मंत्री थे तब उन्होंने पोटा लाया, तब भाजपा उमर को हर जगह घुमाती रही ताकि यह दिखाया जा सके कि कश्मीर मुद्दा कोई मुद्दा नहीं है और यह केवल आतंकवाद से जुड़ा मुद्दा है। पाकिस्तान पर हमला किया जाना चाहिए और इस मामले को सुलझाया जाना चाहिए। मुझे लगता है कि भाजपा को शेख परिवार का शुक्रगुजार होना चाहिए और उमर ने भी उन्हें यहां अपना एजेंडा लागू करने में मदद की।

मुफ्ती ने कहा, अगर मुफ्ती परिवार और पीडीपी की बात करें तो मोदी को याद होगा कि पहले दो महीने और फिर तीन महीने वे हमारे दरवाजे पर रहे। इस अनुरोध के लिए कि हमारे साथ सरकार बनाओ और तुम्हारी हर शर्त मंजूर होगी। हमने शर्तें रखीं कि 370 को नहीं छुआ जाएगा, सड़कें खोली जाएंगी, अफ्स्पा हटाया जाएगा, पाकिस्तान और अलगाववादियों से बातचीत की जाएगी, जिसके लिए उन्होंने एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी बुलाया। वे खुद हमारे दरवाजे पर आए, जैसे वे उमर को मंत्री बनाने के लिए आए थे, देखिए अब वे क्या बोल रहे हैं। महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के बयान पर प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मुझे लगता है कि भाजपा सभी पहलुओं पर विफल रही है। उन्होंने हर जगह लगभग 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था जो 10 साल में 20 करोड़ नौकरियां देनी हुई। हिंदू मुस्लिम करने के बाद, मुसलमानों की लिंचिंग करने, मस्जिदों को तोड़ने के बाद अब उनको पाकिस्तान याद आया है। यह उनकी विफलता है और विफलता को छिपाने के लिए वह ऐसी बातें करते रहते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों