जैसलमेर के आसमान में आज दिखेगी ‘सूर्य किरण’ की शक्ति, वायुसेना का साहसिक शो

आज जैसलमेर के आसमान में भारतीय वायुसेना की ‘सूर्य किरण’ एयरोबेटिक टीम अपना अद्भुत प्रदर्शन करेगी। यह शो भारत-पाक सीमा के निकट आयोजित हो रहा है, जिसमें 9 लड़ाकू विमान एक साथ आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन वायुसेना के अखिल भारतीय जागरूकता अभियान के तहत किया जा रहा है। जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने शो की तैयारियों का जायजा लेते हुए बताया कि इसे सफल बनाने के लिए सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं।
रविवार को रिहर्सल के दौरान दर्शकों ने सूर्य किरण टीम के शानदार प्रदर्शन का लुत्फ उठाया। शो में वायुसेना के जांबाज पायलटों ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया, और आज शाम 4 बजे शो को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है। सूर्य किरण टीम 1996 में स्थापित की गई थी और 2017 में फिर से अपने एयर शो प्रदर्शन के लिए सक्रिय की गई।