J&K NEWS: नानक नगर के लोगों की समस्याओं का नही हो रहा समाधान; घरो मे भर जाता है नालों का पानी, जनता का नेताओं से सवाल

जम्मू-कश्मीर के नानक नगर में हर साल बरसात में नेताओं द्वारा किए गए चुनावी वादों का पोल खुल जाता है। नानक नगर में तेज वर्षा होने पर लोगों के घरों में नाले का पानी घुस जाता है। जिससे लाखों का नुकसान होता है। इस चुनाव में लोगों का कहना है कि प्रत्याशी वोट मांगने आएगा उसके सामने वे इस मुद्दे को उठाएंगे।



नानक नगर में हर साल बरसात के दौरान भारी जलभराव होता है। लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है। बरसात के मौसम में कई बार जब तेज वर्षा होती है तो लोग रात भर जगे रहते हैं कि कहीं नाले का पानी ओवरफ्लो होकर उनके घरों में न घुस जाए। नानक नगर की सबसे बड़ी समस्या नाले को गहरा और चौड़ा करने के साथ इसके किनारे हुए अतिक्रमण को हटाना है। स्थानीय लोगों ने कई बार इस मुद्दे को उठाया, लेकिन कुछ नहीं हुआ।

वादा करके भूल जाते हैं नेता

नानक नगर में इस मुद्दे पर हुई चुनावी चौपाल में लोगों का कहना था कि इस बार जो भी प्रत्याशी उनका वोट मांगने आया, उसके सामने वे इस मुद्दे को उठाएंगे। लोगों का कहना था कि जब भी चुनाव होता है जो प्रत्याशी इस समस्या का समाधान करवाने का वादा करते हैं, लेकिन फिर वे भूल जाते हैं। नतीजतन नानक नगर के सेक्टर 12, 13, 12, 11, आठ व नौ से गुजरने वाला यह नाला तबाही का प्रतीक बनकर रह गया है।

साफ-सफाई को दुरुस्त करने के साथ नाले को पक्का किया जाना चाहिए। अच्छा हो अगर नाले को सुंजवां पहाड़ों से भी डाइवर्ट कर दिया जाए। फिर इधर पानी कम आएगा। खतरा भी कम हो जाएगा। अभी समय है। सरकार को कुछ करना चाहिए।-दीपक गुप्ता, नानक नगर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *