Ghaziabad House Collapsed: लोनी में छत गिरने से महिला की मौत, दो घायल

ghaziabad_loni_house_collapsed_1695450527

गाजियाबाद शहर में लगातार हो रही वर्षा के कारण शुक्रवार सुबह लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी गार्डन में एक जर्जर मकान गिर गया। इस हादसे में 52 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि मलबे में दबने से दो लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।

पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया

आसपास के लोगों और परिवार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंचने पर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया। लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी में 52 वर्षीय सुंदरी देवी, पत्नी स्वर्गीय अशोक कुमार, अपनी तीन बेटियों (वर्षा 20 वर्ष, प्रीति 15 वर्ष, लक्ष्मी 13 वर्ष) और दो बेटों (राजन 24 वर्ष, सागर 17 वर्ष) के साथ रहती थीं।

मां और उसकी बेटियां मलबे में दब गई 

वह घर में कपड़े धोने का काम करके गुज़ारा कर रही थी। मकान में दो कमरे थे; एक कमरे में बेटे सो रहे थे और दूसरे कमरे में मां और बेटियां सो रही थीं। शुक्रवार सुबह पांच बजे अचानक कमरे की छत और दीवार भरभराकर गिर गई, जिससे मां और बेटियां मलबे में दब गईं। चीख-पुकार सुनकर आसपास और परिवार के लोग दौड़ पड़े। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने सुंदरी देवी को मृत घोषित कर दिया। घायल वर्षा (20 वर्ष) और लक्ष्मी (13 वर्ष) का इलाज दिल्ली के जीटीवी अस्पताल में चल रहा है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *