DND की क्षमता 70 हजार की, गुजर रहे 5 लाख वाहन, ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने की योजना पर शुरू हुआ काम

noida-dnd-jam-reason-112339747

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में जाम ने लोगों का समय, पैसा और ऊर्जा बर्बाद किया है। आए दिन शहर में जाम की समस्या दूर करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से कवायद शुरू की गई है। शहर की व्यस्ततम सड़कों पर वाहनों के दबाव का आकलन शुरू कर दिया गया है। सबसे ज्यादा पीक आवर में सुबह और शाम दबाव डीएनडी से लेकर सेक्टर-14ए लिंक रोड पर रहता है। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जुटाए गए आकड़ों पर गौर करें तो डीएनडी से नोएडा आने वाली सड़क की क्षमता करीब 70 हजार वाहन की है, लेकिन यहां से हर दिन करीब 5 लाख वाहन गुजरते हैं।

डीएनडी के बाद यह सड़क सेक्टर-15ए और 16ए के बीच में उतरने वाले लूप तक संकरी होती चली जाती है। दिल्ली की तरफ 6 लेन हैं फिर नोएडा की तरफ 4 लेन की और लूप पर 2 लेन ही बचते हैं। डीएनडी के इस ट्रैफिक दबाव का असर चिल्ला से महामाया जाने वाली सड़क पर पड़ रहा है। इसके अलावा कालिंदी कुंज वाली सड़क पर भी ट्रैफिक दबाव है। इस प्रकार की स्थिति को देखते हुए अब स्थिति को नियंत्रित करने की योजना पर काम शुरू किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों