दिनदहाड़े एक करोड़ के जेवरात लेकर भागे बदमाश, बलरामपुर की ज्वेलरी शॉप में लूट की बड़ी वारदात
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में बुधवार को एक बड़ी लूटपाट की घटना हुई, जहां तीन बाइक सवार बदमाशों ने राजेश ज्वेलर्स नामक दुकान को निशाना बनाया। घटना दोपहर करीब 12:30 बजे की है, जब तीन लुटेरे दुकान में घुसे और कट्टे की नोक पर एक करोड़ रुपये के आभूषण लूट लिए।
लुटेरों ने दुकान के मालिक राजेश सोनी और दो ग्राहकों को धमकाते हुए कब्जे में लिया और सारे जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है। इस घटना ने इलाके के आभूषण कारोबारियों के बीच दहशत का माहौल बना दिया है, क्योंकि यह पहली बार नहीं है जब रामानुजगंज में इस तरह की लूटपाट हुई हो।
पुलिस द्वारा झारखंड की सीमा पर नाकाबंदी की गई, पर अब तक बदमाशों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।