J&K NEWS: आजाद 12 से 16 सितंबर तक करेंगे लागातार रैलियॉं; कांग्रेस से अलग होकर इन्होंने ने बनाई खुद की पार्टी
पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद तंदुरुस्त हो गए हैं। आजाद 12 से 16 सितंबर तक ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो करेंगे। आजाद ने कुछ महीने पहले ही कांग्रेस से अलग होकर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी बनाई थी।
विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मंच सज चुका है। मतदान की उल्टी गिनती भी शुरू हो चुकी है। ठीक एक हफ्ते बाद 18 सितंबर को होने वाले मतदान को लेकर तमाम राजनीतिक दलों की सभाएं हो रही हैं। बड़े नेता चुनाव प्रचार में डटे हैं, लेकिन एक बड़ा चेहरा चुनाव प्रचार से गायब है, जो अब फिर से लोगों के बीच होगा। पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद तंदुरुस्त हो गए हैं। आजाद 12 से 16 सितंबर तक ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो करेंगे। आजाद ने कुछ महीने पहले ही कांग्रेस से अलग होकर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी बनाई थी।
अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर आजाद ने अपने सेहतमंद होने की जानकारी दी। आजाद ने लिखा कि आपकी दुआओं और आशीर्वाद के साथ अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं। मैं 12 सितंबर से दक्षिण कश्मीर और चिनाब घाटी में अपने उम्मीदवारों के लिए अभियान शुरू करूंगा।
आजाद ने अपना शेड्यूल भी जारी किया है। वे 12 सितंबर को देवसर विधानसभा हलका, 13 सितंबर को डुरू, 14 सितंबर डोडा के कास्तीगढ़, 15 सितंबर डोडा के ठाठरी, काहरा, बेटियास और 16 सितंबर को डोडा शहर में रोड शो करेंगे।
बता दें कि विधानसभा चुनाव घोषित होने के बाद आजाद की पार्टी ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। फिर आजाद ने एक बयान जारी किया कि वे चुनाव प्रचार से दूर रहेंगे। वे बीमारी हो गए हैं। यदि कोई साथी अपना नाम चुनाव से वापस लेना चाहता है तो वापस ले सकता है।