निशाने पर जोधपुर के 10 हैंडीक्राफ्ट कारोबारी, प्रतिबंधित जानवरों की हड्डियों से बने आइटम्स बरामद

IMG_4542

Rajasthan News: राजस्थान का दूसरा बड़ा शहर जोधपुर हैंडीक्राफ्ट के लिए भी मशहूर है. दिल्ली से वन्य अपराध नियंत्रण ब्यूरो (WCCB) की टीम ने जोधपुर में छापामार कार्रवाई की है. हैंडीक्राफ्ट कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी में प्रतिबंधित जानवरों की हड्डियों से बने आइटम्स बरामद हुए. आइटम्स लेपर्ड के सिर और हाथी के दांत से बनाये गये थे.

छापेमारी कार्रवाई तीन दिन तक अलग-अलग जगहों पर की गयी. शनिवार को भी संगरिया इलाके की फैक्ट्री सहित कई ठिकानों पर छापा मारकर आइटम जब्त किया गया है.

कार्रवाई में जोधपुर वन विभाग की टीम और पुलिस शामिल रही. मामले में हैंडीक्राफ्ट कारोबारी भुवनेश कंसारा के साथ उषा अब्बानी को हिरासत में लिया गया है. जोधपुर मंडल के डीएफओ मोहित गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार शनिवार और रविवार तीन दिन तक अलग-अलग जगहों पर रेड डालकर प्रतिबंधित जानवरों की हड्डियों से बने आइटम्स का जखीरा बरामद किया गया. जखीरे में लेपर्ड का सिर, सांभर की खाल, सांभर के सिंग, हाथी दांत से बनी चूड़ियां, गहने रखने का बॉक्स, पेन स्टैंड, पिकदान, सिंदूर रखने की डिब्बी, कुल्हाड़ी, हाथी दांत की बनी 7 मूर्तियां समेत करीब 250 आइटम्स शामिल हैं.

जोधपुर में दिल्ली की टीम ने मारा छापा

बरामद आइटम्स की कीमत करोड़ों में बतायी जा रही है. हैंडीक्राफ्ट कारोबारी भुवनेश कंसारा और उषा अब्बानी से पूछताछ जारी है. हाथी दांत से बने एंटीक आइटम और लेपर्ड का सिर असली है. प्रतिबंधित जानवरों की हड्डियों से बने हैंडीक्राफ्ट आइटम के खिलाफ जोधपुर की सबसे बड़ी कार्रवाई बतायी गयी है. डब्ल्यूसीसीबी उपनिदेशक माधविनन और डीएफओ मोहित गुप्ता के नेतृत्व में 30 लोगों की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया. आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम का मामला दर्ज किया गया है.

निशाने पर हैं 10 हैंडीक्राफ्ट कारोबारी 

  • डब्ल्यूसीसीबी की टीम अभी जोधपुर में डेरा डाले हुए है. टीम के निशाने पर 10 से ज्यादा हैंडीक्राफ्ट कारोबारी हैं. हैंडीक्राफ्ट कारोबारी वन्यजीवों से जुड़े उत्पाद की खरीद फरोख्त करते हैं. छापेमार कार्रवाई से हैंडीक्राफ्ट कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. डब्ल्यूसीसीबी की टीम का मानना है कि वन्यजीवों में शेर के नाखून और हड्डियों की सप्लाई का जोधपुर प्रदेश का सबसे बड़ा केंद्र बन चुका है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों