सचिन पायलट के जन्मदिन पर 1100 गायों को 56 भोग: झालावाड़ में गौ-सेवा का विशेष आयोजन

Rajasthan News : राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का 47वां जन्मदिन आज खास अंदाज में मनाया गया। समर्थकों ने इसे गौ-सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया, और झालावाड़ की श्री कृष्ण गौशाला में एक अनूठा आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अन्य संगठनों के लोगों ने मिलकर 1100 गायों को 56 भोग खिलाया।
इस आयोजन के तहत 56 भोग में ड्राई फ्रूट्स, फल, सब्जियां और अन्य खाद्य सामग्री शामिल की गई। कुल 2600 किलो खाद्य सामग्री और 7500 किलो हरे चारे का उपयोग किया गया। 56 भोग के तहत 10 प्रकार के ड्राई फ्रूट्स, 10 प्रकार के फल, 15 प्रकार की सब्जियां और कई दालें शामिल की गईं। प्रत्येक सामग्री का वजन 47 किलो रखा गया।
झालावाड़ और आस-पास के क्षेत्रों से लोग इस आयोजन में शामिल हुए और गायों को भोग अर्पित कर पायलट की लंबी आयु और सफल राजनीतिक जीवन की कामना की। इस मौके पर महिलाओं ने पायलट के स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए गीत गाए और ढोलक बजाकर नृत्य किया।