पीएम जनमन योजना के तहत 16 हजार घरों का निर्माण

Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले में पीएम जनमन योजना (PM-JANMAN) के तहत आदिवासी क्षेत्र किशनगंज-शाहाबाद के प्रत्येक सहरिया परिवार को पक्के मकान मिलने की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। इस योजना के तहत, झोपड़ी छोड़कर पक्के मकानों में शिफ्ट होने के लिए 16 हजार परिवारों को लाभ होगा। बारां जिला इस अभियान में देशभर में दूसरे स्थान पर है।
अधिकारियों के अनुसार, शाहाबाद के अतिरिक्त जिला कलेक्टर जब्बर सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में नियमित रूप से शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को तत्काल राहत मिल रही है। पीएम जनमन योजना के तहत बारां जिले का चयन इसीलिए किया गया क्योंकि यहां सहरिया आदिवासी जनजाति निवास करती है।
बारां के जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री आदिवासी न्याय महा अभियान की शुरुआत पिछले साल नवंबर में की गई थी और राजस्थान में केवल बारां जिले को इस योजना के लिए चुना गया था। इस अभियान के तहत 9 विभागों की 11 योजनाओं को लागू किया जा रहा है, जिसमें लगभग 3500 पक्के मकान बन चुके हैं और 15000 बिजली कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं।
नवाचार और प्रशासनिक पहल
इस अभियान के अंतर्गत किशनगंज और शाहाबाद पंचायत समिति में 23 अगस्त से 10 सितंबर तक आईसी कैंपियन व शिविर लगाए जा रहे हैं। इस पहल से छूटे हुए सहरिया जनजाति के लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। इसके साथ ही, आदिवासियों के लिए एनएफएसए का पोर्टल भी चालू किया गया है।
बारां जिले में दो अतिरिक्त जिला कलेक्टर के पद भी सृजित किए गए हैं, जिनमें एक पद जिला मुख्यालय में और दूसरा शाहाबाद उपखंड पर सहरिया जाति के उत्थान और विकास की योजनाओं की निगरानी के लिए है।