अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने किया बप्पा का स्वागत

शादी का सेलिब्रेशन हो या कोई त्योहार, अंबानी परिवार में हर अवसर को ग्रैंड अंदाज में सेलिब्रेट किया जाता है। हर खास अवसर पर अंबानी हाउस यानी एंटीलिया जगमगा उठता है। खास तैयारियां भी की जाती हैं। इसके साथ ही फूलों और लाइटों से विषेश सजावट भी होती है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का सेलिब्रेशन बेहद खास था, जो काफी लंबा चला। इस दौरान एंटीलिया में किसी जलसे की तरह ही माहौल बना रहता था। अब एक बार फिर अंबानी परिवार में ग्रैंड सेलिब्रेशन हो रहा है और हो भी क्यों न आखिर गणपति बप्पा घर पधारे हैं। जी हां, ये ग्रैंड सेलिब्रेशन गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति बप्पा के ग्रैंड वेलकम में किया गया। इसकी झलकियां भी सामने आई हैं, जिसमें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट पूरे परिवार के साथ एंटीलिया च राजा का भव्य स्वागत करते नजर आ रहे हैं।