अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने किया बप्पा का स्वागत

anant-ambani-radhika-merchant-jamnagar-111808276

शादी का सेलिब्रेशन हो या कोई त्योहार, अंबानी परिवार में हर अवसर को ग्रैंड अंदाज में सेलिब्रेट किया जाता है। हर खास अवसर पर अंबानी हाउस यानी एंटीलिया जगमगा उठता है। खास तैयारियां भी की जाती हैं। इसके साथ ही फूलों और लाइटों से विषेश सजावट भी होती है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का सेलिब्रेशन बेहद खास था, जो काफी लंबा चला। इस दौरान एंटीलिया में किसी जलसे की तरह ही माहौल बना रहता था। अब एक बार फिर अंबानी परिवार में ग्रैंड सेलिब्रेशन हो रहा है और हो भी क्यों न आखिर गणपति बप्पा घर पधारे हैं। जी हां, ये ग्रैंड सेलिब्रेशन गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति बप्पा के ग्रैंड वेलकम में किया गया। इसकी झलकियां भी सामने आई हैं, जिसमें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट पूरे परिवार के साथ एंटीलिया च राजा का भव्य स्वागत करते नजर आ रहे हैं।

एंटीला में हुआ बप्पा का स्वागत

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि गेंदे के पीले फूलों से सजी मिनी ट्रक में गणेश भगवान की मूर्ति एंटीलिया लाई गई। इस पर एंटीलिया च राजा भी लिखा हुआ है। अंबानी परिवार के गणपति बप्पा की खास झलक सभी के सामने आ गई है। ढोल नगाड़ों के साथ गणपति बप्पा का ग्रैंड वेलकम किया गया। पीले कपड़ों में लोग सजे-धजे दिखे। इस दौरान लाल आउटफिट में राधिका मर्चेंट भी नजर आईं, वहीं अनंत अंबानी ने येलो आउटफिट कैरी किया था। इस दौरान अंबानी परिवार के बाकी सदस्य भी बप्पा का स्वागत करते दिखे। मुकेश अंबानी और ईशा अंबानी की झलक भी नजर आई। मुकेश अंबानी ईशा अंबानी के बच्चों को गोद में खिलाते दिखे। नवविवाहित जोड़े अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने बप्पा के खास दर्शन किए और पूजा-अर्चना में डूबे दिखे। इस दौरान ईशा अंबानी ने ग्रीन सूट कैरी किया था। वहीं मुकेश अंबानी व्हाइट शर्ट और ट्राउजर में दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *