J&K NEWS: भाजपा आज करेगी अपना संकल्प पत्र जारी; गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा होगा ये काम
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी शुक्रवार को अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह घोषणापत्र जारी करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी करेंगे। शाह दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे जम्मू पहुंचेंगे। जहां वे पार्टी के घोषणापत्र को जारी करेंगे। भाजपा सूत्रों के अनुसार, शाह के दौरे के पहले दिन में वह प्रदेश की भाजपा इकाई के कोर ग्रुप के साथ बैठक करेंगे। जिसमें पार्टी की चुनावी तैयारियों और जमीनी स्तर की गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। दूसरे दिन शाह जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पार्टी नेताओं के साथ व्यापक चर्चा करेंगे।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 219 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। और मतदान 18 सितंबर को होगा। यह चुनाव अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर का पहला विधानसभा चुनाव है। भाजपा के घोषणापत्र में सुशासन और कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान देने की संभावना है।