राइजिंग राजस्थान समिट: निवेशकों को लुभाने जापान और दक्षिण कोरिया जाएंगे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 8 से 15 सितंबर तक जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य दिसंबर में होने वाले राइजिंग राजस्थान समिट 2024 के लिए निवेशकों को आकर्षित करना है। मुख्यमंत्री इस दौरान रोडशो आयोजित करेंगे और राजस्थान में निवेश के अवसरों को प्रोत्साहित करेंगे।
राइजिंग राजस्थान समिट से पहले मुख्यमंत्री और राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने देश-विदेश में रोडशो की योजना बनाई है। इसकी शुरुआत मुंबई से हो चुकी है, जहां 30 अगस्त को आयोजित रोडशो में 4.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। इनमें रीन्यूएबल एनर्जी, सीमेंट, केमिकल और नागर विमानन से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं, जिनसे लगभग 6,78,000 नौकरियों के सृजन की संभावना है।
मुख्यमंत्री शर्मा की विदेशी यात्राओं का मुख्य उद्देश्य राजस्थान को एक आकर्षक निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करना है। राइजिंग राजस्थान समिट 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर में आयोजित होगी, जिसमें देश-विदेश के प्रमुख निवेशक भाग लेंगे।