SI पेपर लीक केस: आरोपी राईका की धमकी से कोर्ट के बाहर वकीलों में आक्रोश, भारी हंगामा

SI पेपर लीक मामले में रविवार को गिरफ्तार किए गए रामू राम राईका को सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां माहौल तनावपूर्ण हो गया। वकीलों ने आरोप लगाया कि राईका ने उन्हें धमकी देते हुए कहा, “थप्पड़ लगाऊंगा।” इस बयान से वकीलों में आक्रोश फैल गया और अदालत के बाहर हंगामा हो गया।
राईका, जो RPSC के पूर्व सदस्य हैं, पर आरोप है कि उन्होंने पेपर लीक कर अपने बेटे और बेटी को SI बनाने की कोशिश की। कोर्ट रूम के बाहर सैंकड़ों वकील इकट्ठा हो गए और राईका को अदालत से बाहर निकालने की मांग करने लगे। मामला गंभीर होते देख सुरक्षा को बढ़ा दिया गया।