दिल्ली पुलिस पर आरोप: गन प्वाइंट पर लूट, पीड़ित ने जताया विरोध, पुलिस ने कहा ‘पंगा मत लो’

दिल्ली पुलिस पर आरोप: गन प्वाइंट पर लूट, पीड़ित ने जताया विरोध, पुलिस ने कहा ‘पंगा मत लो’

नई दिल्‍ली| पूर्वी दिल्‍ली में रहने वाले गौरव शुक्‍ला के साथ रात में गन प्‍वाइंट पर लूट हुई|तीन बदमाशों ने घेर कर घटना को अंजाम दिया| सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची, मामला दर्ज कराने के लिए थाने बुलाया| वहां पर स्‍नैचिंग का मामला दर्ज कराने को कहा, पीड़ित अड़ गया तो उसे खूब धमकाया लेकिन वो हार नहीं माना और फिर एफआइआर में लूट की धाराएं जोड़ी गयीं|

उस्‍मानपुर, पूर्वी दिल्‍ली में रहने वाले गौरव शुक्‍ला प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं| वे मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं| 27 अगस्‍त की रात वे गांव से लौट रहे थे| रात करीब तीन बजे घर के करीब पैदल जा रहे थे| उनके साथ बेटा और भतीजा साथ था| गौरव के पास लैपटॉप और भतीजे के पास भी बैग था| उसी दौरान पीछे से स्‍कूटी में तीन लड़के स्‍कूटी से आए और आग निकल गए| गौरव ने सोच कि आसपास रहने वाले होंगे| वो चलता रहा| कुछ देर बाद तीनों वापस लौटे और स्‍‍कूटी आगे लगा दी| एक ने तमंचा दिखाया, दूसरे ने तमंचा लोड भी कर दिया और बोला जो हो निकाल दो, नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे| गौरव ने कहा कि गोली नहीं चलाना| सारा सामान दे रहा हूं और उसने लैपटाप, बैग, पर्स, मोबाइल सबकुछ निकाल कर दे दिया|

जाते-जाते धमकी दे गए

बदमाश भागते समय धमकी दे गए कि शोर मत मचाना और ज्‍यादा होशियारी मत दिखाना| नहीं तो परेशान हो जाओगे| इस वजह से गौरव ने शोर नहीं मचाया और चुपचाप घर चला गया|

पुलिस को कॉल किया

बदमाशों के भागने के बाद उसने पुलिस को फोन किया. कुछ देर बाद 112 पीसीआर आई| उसने पूछताछ की| इस दौरान दूसरी पीसीआर भी आ गयी कुछ देर बाद पुलिस की बाइक भी आयी| पहली पीसीआर में तैनात पुलिस कर्मियों ने पूरा मामला पूछा और नोट किया| इसके बाद उसे थाने में बुलाया गया|

पुलिस के अजीब सवाल

थाने में पुलिसकर्मी ने पूछा बैग किस कंधे पर था| पीडि़त ने बताया कि दोनों कंधों पर था| लेकिन इससे लूट का क्‍या संबंध है| पुलिस कर्मी बोला कि इसको स्‍नैचिंग का मामला दर्ज कर लेते हैं| इस पर पीडि़त ने कहा कि लूट हुई है तो स्‍नैचिंग में क्‍यों दर्ज करोगे| पुलिसकर्मी बोला कि दिल्‍ली में दो करोड़ लोग हैं, कितनी लूट का दर्ज करेंगे|

पीड़ित से बहस करने पर कहा, ‘पुलिस से पंगा मत लो’

इस दौरान पीड़ित पुलिसकर्मी से बहस करने लगा| बोला लूट में ही मामला दर्ज करो| पुलिसकर्मी ने कहा कि पुलिस से पंगे लोगे तो परेशान हो जाएंगे| एसएचओ साहब लूट का मामला दर्ज करने पर नाराज हो जाएंगे| लूट दर्ज होने पर हम रोजाना थाने बुलाएंगे, बेहतरी चाहते हो तो स्‍नैचिंग में दर्ज कराओ| पीड़ित को इतना डरा धमका किया, वह रात में वहां से चुपचाप चला गया. पुलिस ने स्‍नैचिंग में मामला दर्ज कर लिया|

पीड़ित ने खुद सीसीटीवी फुटेज निकाली

घटनास्‍थल पर एक सीसीटीसी कैमरा लगा था| पीडि़त ने स्‍वयं सीसीटीव फुटेज निकाली| फुटेज में स्‍पष्‍ट दिख रहा है कि तीन लुटेरे स्‍कूटी से आए और सामने खड़ी कर दी| इसके बाद गन निकालकर आराम से लूटपाट कर रहे हैं|

हार नहीं मानने पर एफआईआर में लूट की धाराएं जोड़ी गईं

पीडि़त ने भी सीसीटीवी देखी और उसने पुलिस अधिकारियों को मेल से संपर्क किया| सीसीटीवी फुटेज भी भेजी| दोबारा से मामले का आईओ आया और आसपास लोगों से पूछताछ शुरू की| इसके बाद एफआईआर लूट की धाराएं जोड़ी गयीं|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों