लखनऊ के विधायक विनय वर्मा के घर से हुई पानी की टोंटियां चोरी , चोरों की तलाश में दौड़ रही UP Police

ggffggggg-81624

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बलटर पैलेस कॉलोनी में स्थित सिद्धार्थनगर के अपना दल एस से विधायक विनय वर्मा के सरकारी आवास में चोरी की वारदात हुई है। चोरों ने बाथरूम की टोटी और प्लंबिंग के सामान के साथ कुछ कीमती सामान भी चुरा लिया हैं। विधायक ने हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। विधायक ने बताया कि उनका आवास अभी भी राज्य संपत्ति विभाग द्वारा पूरा नहीं किया गया है, जिसके कारण वे अपने परिवार के साथ लखनऊ में नहीं रह पा रहे हैं।

शिकायत के मुताबिक, 31 अगस्त को लखनऊ आने पर उन्होंने अनुराग मिश्र को सफाई के लिए भेजा, जिसने चोरी की जानकारी दी। चोरों ने आंगन का दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर डायनिंग रूम और बाथरूम से सामान चुरा लिया। विधायक विनय वर्मा ने पॉश इलाके में हुई इस चोरी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। साथ ही कहा है कि यदि वे और उनका परिवार मौजूद होते तो जानमाल का नुकसान हो सकता था। पुलिस ने कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी है।

शोहरतगढ़ विधानसभा सीट से हैं विधायक

इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि विधायक विनय वर्मा के सरकारी आवास में चोरी का मामला सामने आया है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी की मदद से चोरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि विनय वर्मा उत्तर प्रदेश की शोहरतगढ़ विधानसभा सीट से विधायक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों