Bank Holiday in September 2024: सितंबर में बैंकों की छुट्टियों की भरमार, त्योहारों के चलते कई दिन बंद रहेंगे बैंक

58

Bank Holiday in September 2024: अगस्त का महीना खत्म होने वाला है और सितंबर की शुरुआत होने वाली है. नए महीने की शुरुआत से पहले ही भारतीय रिजर्व बैंक ने सितंबर में पड़ने वाली बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है. रिजर्व बैंक के कैलेंडर के हिसाब से अलग-अलग त्योहारों और जयंती के चलते पूरे देश में सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बैंक कई दिन बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आप अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम पूरा करना चाहते हैं तो पहले ही यहां छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें. रिजर्व बैंक राज्यों के हिसाब से बैंक अवकाश की लिस्ट जारी करता है.

सितंबर 2024 में 15 दिन बैंक रहेंगे बंद

भारत में अब फेस्टिव सीजन का आगाज हो रहा है. ऐसे में कई राज्यों में अलग-अलग त्योहारों के कारण छुट्टी रहेगी. इस महीने में गणेश चतुर्थी, बारावफात, ईद-ए-मिलाद-उल-नबी आदि जैसे त्योहारों के कारण बैंकों में पूरे देश में 15 दिन छुट्टी रहेगी. इसमें दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल हैं.

सितंबर 2024 में इन-इन दिनों बैंक रहेंगे बंद

  • 1 सितंबर, 2024 – रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहने वाला है.
  • 4 सितंबर, 2024 – श्रीमंत शंकरदेव की तिरोभाव तिथि पर गुवाहाटी में बैंक बंद रहने वाला है.
  • 7 सितंबर, 2024 – गणेश चतुर्थी के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद, नागपुर, और पणजी में बैंक बंद रहने वाले हैं.
  • 8 सितंबर, 2024 – रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेगा.
  • 14 सितंबर, 2024 – दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.
  • 15 सितंबर-2024 – रविवार के कारण बैंक बंद रहने वाले हैं.
  • 16 सितंबर, 2024 – बारावफात के मौके अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंकों में अवकाश रहेगा.
  • 17 सितंबर, 2024 –  मिलाद-उन-नबी के कारण गंगटोक और रायपुर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 18 सितंबर, 2024 – पंग-लहबसोल की वजह से गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
  • 20 सितंबर, 2024 – ईद-ए-मिलाद-उल-नबी पर जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे.
  • 21 सितंबर, 2024 – श्री नारायण गुरु समाधि दिवस पर कोच्चि और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहने वाला है.
  • 22 सितंबर, 2024 – रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 23 सितंबर,2024 – महाराजा हरिसिंह के जन्मदिन के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में अवकाश रहने वाला है.
  • 28 सितंबर, 2024 – चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेगा.
  • 29 सितंबर, 2024 – रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहने वाला है.

बैंकों में छुट्टी रहने पर भी नहीं रुकेगा काम

सितंबर के महीने में 30 दिनों में से 15 दिन अलग-अलग राज्यों में बैंकों में अवकाश रहने वाला है. हर दूसरे दिन बैंक बंद होने के बाद भी आप अपने बहुत से कार्यों को पूरा कर सकते हैं. कैश ट्रांजैक्शन के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके जरिए बैंकों के अवकाश वाले दिन भी आपके जरूरी काम नहीं रुकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों