मंकीपॉक्स के इलाज के लिए सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में बना आइसोलेशन वार्ड

कीपॉक्स के संक्रमण की आशंका के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सफदरजंग अस्पताल में एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। इसके अलावा अस्पताल प्रशासन ने सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में इसके इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया है।
मरीज को जल्द इलाज देने की कोशिश
साथ ही इसके इलाज के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी किया है। ताकि मंकीपॉक्स के संदेहास्पद मरीज की पहचान होने पर जल्दी उसे भर्ती कर इलाज शुरू हो सके।
छह कमरे इसके इलाज के लिए आरक्षित
सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के प्राइवेट वार्ड में छह कमरे इसके इलाज के लिए आरक्षित किए गए हैं। मरीज को तुरंत आइसोलेशन वार्ड में स्थानांतरित किया जाएगा। कुछ दिन पहले एम्स ने भी मंकीपॉक्स के इलाज के लिए पांच बेड आरक्षित किए थे।
एम्स में एक संदेहास्पद मरीज भी सामने आया था। अभी तक मंकीपॉक्स का कंफर्म मामला सामने नहीं आया है। दुनिया के कई देशों में इसके मामले आए गए हैं। इस वजह से विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू एचओ) ने इसे वैश्विक स्तर पर इमरजेंसी घोषित किया है।