J&K NEWS: तीन चरणों मे से पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन; कई दिग्गज आज भरेंगे पर्चा
चुनाव 2024 के लिए पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन है ऐसे में आज नामांकन की दौड़ देखने को मिलेगी। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती सिरीगुफवारा-बिजबेहाड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए आज अपना नामांकन दाखिल करेंग उनके अलावा और भी कई दिग्गज पर्चा भर सकते हैं। जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में मतदान कराए जाएंगे।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती आज सिरीगुफवारा-बिजबेहाड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपना नामांकन पत्र जमा कराएंगी।
फिलहाल, पहले चरण में शामिल 24 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 14 प्रत्याशियों ने ही अपने नामांकन जमा कराए हैं।
नामांकन जमा कराने का आज आखिरी मौका
पहले चरण के लिए नामांकन जमा कराने की समय सीमा आज समाप्त हो जाएगी। नामांकन जमा कराने के अंतिम दिन मंगलवार को पीडीपी के 20, नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) की तरफ से 19 और कांग्रेस के विकार रसूल, जीए मीर समेत नौ उम्मीदवार नामांकन जमा कराएंगे। पहले चरण में नेकां और कांग्रेस के बीच दो सीटों पर मैत्रीपूर्ण मुकाबला देखने को मिलेगा।
माकपा नेता मोहम्मद यूसुफ तारीगामी और पीडीपी के अब्दुल रहमान वीरी भी आज अपना नामांकन जमा कराएंगे। पीडीपी के बागी पूर्व विधायक एजाज अहमद मीर समेत पहले चरण की चुनाव प्रक्रिया में भाग ले रहे भाजपा के 16 उम्मीदवार भी नामांकन के अंतिम दिन अपना पर्चा भरेंगे।