आजमपुर के मुलसम गांव में छह दिन के नवजात की गला घोंटकर हत्या, मां पर शक
उत्तर प्रदेश के आजमपुर जिले के मुलसम गांव में छह दिन के नवजात शिशु की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने बच्चे की मां पर ही हत्या का आरोप लगाया है। जब परिजनों ने बच्चे के गले पर निशान देखे, तब हत्या का पता चला।
डिलीवरी के बाद घर लौटी थी मां
देशपाल, जो मृत बच्चे के चाचा हैं, ने बताया कि छह दिन पहले उनकी भतीजे की पत्नी ने ऑपरेशन के बाद एक बच्चे को जन्म दिया था। मंगलवार शाम को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जच्चा-बच्चा को घर लाया गया।
ससुराल में विवाद का था माहौल
बताया जा रहा है कि बच्चे की मां का ससुराल वालों से विवाद चल रहा था। करीब छह-सात दिन पहले ही वह डिलीवरी के लिए ससुराल आई थी। ससुराल वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सकुशल डिलीवरी हुई।
मौत की खबर और शक की शुरुआत
रात करीब 12 बजे बच्चे की मां ने बताया कि नवजात की मौत हो गई। जब परिजनों ने बच्चे के गले पर घोंटने के निशान देखे, तो उन्हें हत्या का संदेह हुआ। सूचना मिलते ही दोघट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।