अमेठी में समाज कल्याण अधिकारी पर रिश्वत का आरोप, जांच के आदेश
अमेठी जिले में तैनात जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ल पर विभाग के बाबू गोकुल प्रसाद ने रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाया है। बाबू ने जिलाधिकारी अमेठी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि समाज कल्याण अधिकारी ने उन्हें डराकर और धमका कर मोबाइल से जबरन 40 हजार रुपये अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर करवाए।
मंत्री ने दिए जांच के आदेश
इस मामले की जानकारी मिलते ही समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने अयोध्या मंडल के उपनिदेशक को मौके पर भेजकर जांच कराने के निर्देश दिए हैं। विभाग के निदेशक कुमार प्रशांत को 20 मार्च तक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।
बाबू का आरोप और साक्ष्य
बाबू गोकुल प्रसाद ने अपनी शिकायत में दावा किया कि 26 दिसंबर 2024 को समाज कल्याण अधिकारी ने उन्हें अपने चैंबर में बुलाया और जबर्दस्ती मोबाइल लेकर उसका फोन-पे पासवर्ड प्राप्त कर लिया। इसके बाद अपनी पत्नी डॉ. अंजू शुक्ल के खाते में 40 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए।
भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई का निर्देश
समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा कि प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विभाग में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जांच के बाद दोषी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।