महाकुंभ में आतंकी हमले की साजिश नाकाम, यूपी एसटीएफ ने बब्बर खालसा के आतंकी को किया गिरफ्तार
महाकुंभ में आतंकी हमले की साजिश नाकाम, यूपी एसटीएफ ने बब्बर खालसा के आतंकी को गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ ने महाकुंभ 2025 में आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। टीम ने 6 मार्च को तड़के पहर कौशांबी जिले से आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के फरार आतंकी लजर मसीह को गिरफ्तार किया। वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और बब्बर खालसा के इशारे पर महाकुंभ में विस्फोट करने और गोलीबारी की साजिश रच रहा था। लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के कारण वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका।
आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद
गिरफ्तारी के दौरान लजर मसीह के पास से 3 हैंडग्रेनेड, 2 डेटोनेटर, जिलेटिन रॉड, 1 रशियन पिस्टल, 13 कारतूस और सफेद रंग का विस्फोटक बरामद हुआ। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लजर मसीह लखनऊ, कानपुर और कौशांबी में घूमकर महाकुंभ में घुसपैठ करने का मौका तलाश रहा था।
ISI और खालिस्तानी आतंकियों से था संपर्क
लजर मसीह पाकिस्तान में बैठे ISI एजेंटों से संपर्क में था और खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के इशारे पर महाकुंभ में हमले की योजना बना रहा था। उसने गाजियाबाद के फर्जी पते से आधार कार्ड बनवाकर पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। यूपी पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि लजर हमले के बाद अपने साथी के पास पुर्तगाल भागने की योजना बना रहा था।
ड्रोन से मिलता था हथियार, ‘आलू’ था कोडवर्ड
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि पंजाब पुलिस ने यूपी पुलिस को सूचना दी थी कि लजर को पाकिस्तान में बैठे उसके हैंडलर ड्रोन के जरिए गोला-बारूद और हथियार भेजते थे। इन हथियारों को आतंकी हमलों में इस्तेमाल किया जाता था और इसका कोडवर्ड “आलू” रखा गया था।
कौशांबी बन रहा है आतंकियों का ठिकाना
पुलिस जांच में यह सामने आया कि कौशांबी जिले में बाहरी राज्यों के लोगों का लगातार आवागमन रहता है, जिससे आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा मिल सकता है। इससे पहले भी सिमी (SIMI) आतंकी संगठन के सदस्य इसी इलाके में पाए गए थे।
पीलीभीत कनेक्शन की जांच जारी
यूपी पुलिस अब लजर मसीह के पीलीभीत कनेक्शन की भी जांच कर रही है। पिछले साल दिसंबर में पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकियों को पुलिस ने मार गिराया था। पुलिस को शक है कि लजर मसीह और उन आतंकियों के बीच कोई संबंध हो सकता है।
यूपी एसटीएफ की सतर्कता से महाकुंभ 2025 में होने वाले संभावित आतंकी हमले को नाकाम कर दिया गया है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब मामले की गहन जांच कर रही हैं ताकि किसी भी तरह की आतंकवादी गतिविधि को रोका जा सके।