Fateh OTT Release:फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उतरने में दो महीने लग गए हैं

fateh1-0463b3f0-8c2e-11ec-8efd-6d205f33f529
थिएटर्स के बाद दर्शकों को फिल्मों के ओटीटी रिलीज का इंतजार होता है। जो फिल्में बड़े पर्दे पर कमाल नहीं दिखा पाती हैं, वो ओटीटी पर आकर छा जाती हैं। हाल ही में, इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म फतेह (Fateh) को भी ओटीटी पर रिलीज किया गया है। 

एक्शन से भरपूर फिल्म फतेह इसी साल जनवरी महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यूं तो फिल्में थिएटर रिलीज के एक महीने बाद ही ओटीटी पर आ जाती हैं, लेकिन सोनू सूद स्टारर फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उतरने में दो महीने लग गए हैं।

2 महीने बाद ओटीटी पर आई फतेह

सोनू सूद की फतेह को क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से ठीक-ठाक रिव्यू मिला था। सोनू सूद के मुताबिक, उनकी फिल्म स्लीपर हिट हुई है, मतलब धीरे-धीरे इसका क्रेज और कलेक्शन बढ़ना। खैर, अगर आपने बाय चांस इसे थिएटर में मिस कर दिया है तो कोई बात नहीं, अब इसे ओटीटी पर भी देखा जा सकता है।

ओटीटी पर कहां देखें फतेह?

एक्शन थ्रिलर फतेह के राइट्स जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) ने खरीद लिए हैं। इस फिल्म को बीती शाम को ही ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है। जियो हॉटस्टार ने एक वीडियो के जरिए इसकी अनाउंसमेंट की है। साथ ही कैप्शन में लिखा, “जब बात इंसाफ की हो तो सिर्फ एक नाम काफी है- फतेह।”

फतेह हिट है या फ्लॉप?

सोनू सूद के निर्देशन में बनी पहली फिल्म फतेह ने तीन हफ्ते में 30.07 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया था। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कारोबार 26.86 करोड़ रुपये था, जबकि ओवरसीज में आंकड़ा 3.21 करोड़ रुपये था। एक पोस्ट के जरिए सोनू सूद ने अपनी फिल्म को स्लीपर हिट बताया था।

क्या है फतेह की कहानी?

यह एक पूर्व गैंगस्टर की कहानी है जिसे खुशी नाम की एक महिला की सुरक्षा के लिए रखा गया है। उसे सुरक्षित रखने के लिए फतेह अपना पूरा जोर लगा देता है। इस बीच उसके सामने बहुत सारी चुनौतियां भी आती हैं। फिल्म में सोनू सूद के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, नसीरुद्दीन शाह, विजय राज और दिब्येंदु भट्टाचार्या जैसे कलाकार अहम भूमिका में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *