Bihar Mob Lynching: चोरी के शक में दो युवकों की बेरहमी से पिटाई, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

Bihar Mob Lynching: चोरी के शक में दो युवकों की बेरहमी से पिटाई, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

नवादा जिले में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है। जहां चोरी के शक में दो युवकों की जमकर पिटाई की गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक जख्मी है। बता दें कि नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में चोरी के शक में भीड़ ने दो युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी। मृतक युवक की पहचान विनोद प्रसाद के बेटे मृत्युंजय कुमार के रूप में हुई है।

घायल युवक की पहचान अवधेश प्रसाद के बेटे प्रवेश कुमार रूप में हुई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार की रात को ग्रामीणों ने दोनों युवकों को कथित तौर पर चोरी करते हुए पकड़ा। इसके बाद भीड़ ने उन युवकों की जमकर पिटाई कर दिया। गुरुवार को पुलिस को घटना की जानकारी मिली।

जख्मी के बयान पर मामले की जांच शुरू
मुफस्सिल थाना के एएसआई जितेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और घायल प्रवेश को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है। मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है और वे अस्पताल पहुंच गए हैं। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

घटना के बाद मुफस्सिल थाना के एएसआई जितेंद्र कुमार ने बताया कि चोरी के मामले की जानकारी पुलिस को मिली। घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा मृत अवस्था में एक युवक का शव पड़ा है और जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। आगे पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। चोरी के आरोप में युवक की पिटाई की गई है। बता दें कि चोरी की घटना इन दिनों काफी बड़ी हैं। बता दें, हाल ही में कई चोरी की घटना सामने आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों