Mahakumbh 2025 Live: ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ बयान का अखिलेश ने किया समर्थन, यूपी सरकार पर उठाए सवाल

Mahakumbh 2025 Live: ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ बयान का अखिलेश ने किया समर्थन, यूपी सरकार पर उठाए सवाल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा महाकुंभ 2025 को लेकर दिए गए ‘मृत्यु कुंभ’ बयान पर अब सियासत गर्मा गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी के बयान का समर्थन करते हुए यूपी सरकार पर तीखे सवाल खड़े किए हैं।

अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ एक आस्था का पर्व है, लेकिन इसे लेकर सरकार की तैयारियों पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी सरकार महाकुंभ की आड़ में भ्रष्टाचार कर रही है। सपा प्रमुख ने कहा, “सरकार को यह बताना चाहिए कि कुंभ की व्यवस्थाओं में जनता का पैसा सही तरीके से खर्च हो रहा है या नहीं। ममता बनर्जी ने जो कहा है, वह जनता के मन की बात है।”

क्या कहा था ममता बनर्जी ने?

हाल ही में ममता बनर्जी ने महाकुंभ 2025 को लेकर बयान देते हुए इसे ‘मृत्यु कुंभ’ कहा था। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि कुंभ मेले के दौरान अव्यवस्थाओं के कारण लोगों की जान जा सकती है। उनके इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी और इसे हिंदू आस्था का अपमान बताया था।

बीजेपी ने किया पलटवार

भाजपा नेताओं ने अखिलेश यादव और ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों नेता आस्था का अपमान कर रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ताओं का कहना है कि यूपी सरकार महाकुंभ की तैयारी में पूरी तरह जुटी हुई है और विपक्षी दल बेवजह मुद्दे को तूल दे रहे हैं।

महाकुंभ 2025 को लेकर अब सियासी घमासान तेज हो गया है, जिससे चुनावी माहौल भी गरमा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों