लखनऊ: मैरिज लॉन में तेंदुए की एंट्री से मची अफरातफरी, देर रात हुआ रेस्क्यू

लखनऊ: मैरिज लॉन में तेंदुए की एंट्री से मची अफरातफरी, देर रात हुआ रेस्क्यू

रहमानखेड़ा क्षेत्र में बाघ की दहशत के बीच बुधवार रात बुद्देश्वर के एमएम मैरिज लॉन में तेंदुआ घुस गया। मैरिज लॉन में उस समय शादी समारोह चल रहा था। तेंदुए के आने से शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के एक अधिकारी पर भी तेंदुए ने हमला करके उनको घायल कर दिया। बुद्देश्वर के एमएम मैरिज लॉन में बुधवार को अक्षय कुमार और ज्योति का शादी-समारोह चल रहा था।

रात साढ़े 10 बजे के करीब दीपक नाम के व्यक्ति ने लॉन में बने भवन की दूसरी मंजिल पर तेंदुए को देखा। अचानक तेंदुए को सामने देखकर दीपक घबड़ाकर नीचे कूद गया। इससे उसे काफी चोट आ गई।

तेंदुए की सूचना पाकर सभी में दहशत फैल गई। महिलाओं और बच्चों को कमरे में बंद कर दिया गया। लॉन के मालिक रहमान और शादी में आए हरसेवक प्रसाद द्विवेदी ने लॉन में तेंदुए को देखकर इसकी सूचना वन विभाग को दी।

सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके मौके पर पहुंची। टीम में मलिहाबाद रेंज में तैनात दरोगा मुकद्दर अली भी थे। जब वे दूसरी मंजिल पर पहुंचे तभी तेंदुए ने उन पर हमला बोल दिया। हमले में उनको चोट भी आई और उनके साथ कर्मी लड़खड़ाकर गिर भी गए।

साथी कर्मियों ने गोली दागकर तेंदुए को भगाया। गोली की आवाज से तेंदुए भागकर वहीं छिप गया। डीएफओ लखनऊ सीतांशु पांडेय ने बताया कि लॉन में तेंदुआ ही है। उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।

रात 8 बजे- मैरिज लॉन में घुसा तेंदुआ।
8:30 बजे- वीडियोग्राफर शरद और एक कर्मचारी तेंदुआ देख दूसरी मंजिल से कूदकर घायल।
8:40 बजे- लॉन मालिक ने चार बाउंसरों को तेंदुआ देखने के लिए भेजा।
9:00 बजे- तेंदुआ घुसने की खबर लॉन में फैली।
9:25 बजे- पारा पुलिस मौके पर पहुंची।
9:50 बजे- वन विभाग की टीम पहुंची।
10:30 बजे- पूरे लॉन को कराया गया खाली।
11:00 बजे- डॉक्टरों की टीम ट्रेंकुलाइजर गन लेकर पहुंची।
11:30 बजे- वन विभाग ने नेट (खाबड़ा) लगाया।
12:00 बजे- वन विभाग के लोगों ने सीढ़ी लगा बाहर से दूसरी मंजिल पर तेंदुए की तलाश की।
12:30 बजे- दो ड्रोन की मदद से तेंदुए की सही लोकेशन पता करने का काम शुरू किया गया।
12:45 बजे- तेंदुए ने एक ड्रोन पर मारा पंजा। ड्रोन दूसरी मंजिल पर गिरा।
2.00 बजे- दूसरा बड़ा जाल मंगाया गया
3.30 बजे- उसे सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों