Ranveer Allahbadia Controversy: Rajpal Yadav ने इस कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया और कहा “कला को खिलौना न बनाएं”

13_02_2025-ranveerallahbadia_23883567

मौजूदा समय में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) और समय रैना (Samay Raina) का नाम विवादों में घिरा हुआ है। बीते दिनों यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट (India’s Got Latent) के एक एपिसोड में पेरेंट्स इंटीमेसी को लेकर रणवीर ने कुछ अश्लील टिप्पणी की, जिसकी वजह से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं और पुलिस एफआईआर भी हो गई है।

तमाम फिल्मी हस्तियों ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। अब एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ने इस कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया है और दोनों की यूट्यूबर की कड़ी आलोचना की है। आइए जानते हैं कि उन्होंने रणवीर इलाहाबादिया को लेकर क्या कहा है।

राजपाल यादव ने की कड़ी आलोचना

अश्लील कमेंट विवाद को लेकर रणवीर इलाहाबादिया को काफी आलोचना झेलनी पड़ी रही है। अब राजपाल यादवन ने उनकी क्लास लगाई है। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार राजपाल ने पूरे मामले को लेकर कहा है-

कला को खिलौना न बनाएं, वरना लोग इससे नफरत करने लगें। ऐसे मामलों में परामर्श बहुत जरूरी है। खुद का सम्मान करें, अपने माता-पिता का सम्मान करें, हर समाज, देश और पूरे विश्व का सम्मान करें।
इस तरह से राजपाल यादव यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद को लेकर अपनी राय रखी है। बता दें कि राजपाल से पहले अभिनेता मुकेश खन्ना, मनोज बाजपेयी, गायक बी प्राक और निर्देशक इम्तियाज अली जैसे कई सेलेब्स इस कंट्रोवर्सी पर अपना रिएक्शन दे चुके हैं।

समय रैना ने हटाए सारे वीडियो

ताजा विवाद को देखते हुए देर रात समय रैना ने सोशल मीडिया पर पहली प्रतिक्रिया दी। यूट्यूबर ने बताया कि उन्होंने पूरे मामले को मद्देनजर रखते हुए अपने यू्ट्यूब चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी एपिसोड वीडियोज को हटा दिया है और वह हर जांच एजेंसी के साथ कॉपरेट करेंगे।

मालूम हो कि इस कंट्रोवर्सी को लेकर समय रैना, अपूर्वा मखीजा और रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में पुलिस में शिकायत दर्ज की गई हैं। जबकि मुंबई पुलिस इन दोनों की तलाश में लगातार छानबीन कर रही है। दूसरी तरफ अपूर्वा मखीजा ने पुलिस पूछताछ में अपना बयान भी दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों