दिल्ली के लाजपत नगर में कल्याण ज्वेलर्स से 1 करोड़ की चोरी का खुलासा
लाजपत नगर के कल्याण ज्वेलर्स से 1 करोड़ की चोरी, पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित तीन को पकड़ा
नई दिल्ली: दिल्ली के पॉश इलाके लाजपत नगर में स्थित कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम में हुई 1 करोड़ की चोरी का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड ने इस मामले में मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी भी बरामद कर ली है।
पहले से आपराधिक रिकॉर्ड वाले निकले आरोपी
डीसीपी साउथ ईस्ट रवि कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शोएब उर्फ लाला, सुमित सोनी और मानिक कदम के रूप में हुई है। ये आरोपी भलस्वा डेयरी, मदनगीर और तिगड़ी इलाके के रहने वाले हैं। शोएब पहले से 5 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जबकि सुमित पर 2 केस दर्ज हैं।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से 100 ग्राम डायमंड, 10 ग्राम की गोल्ड चेन और 57 ग्राम फाइन क्वालिटी का गोल्ड बरामद किया है, जिसकी कुल कीमत 1 करोड़ रुपये आंकी गई है।
सीसीटीवी फुटेज से सुराग मिला
29 जनवरी की सुबह जब कल्याण ज्वेलर्स के स्टाफ ने शोरूम का गेट खोला, तो डिस्प्ले का ग्लास टूटा हुआ था और डायमंड व गोल्ड ज्वेलरी गायब थी। लाजपत नगर थाना पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस को पता चला कि आरोपी बैक साइड से वॉशरूम के रास्ते शोरूम में घुसे थे। चोरों ने अपने चेहरे ढके हुए थे और हाथों में ग्लव्स पहने थे, जिससे फिंगरप्रिंट न मिल सके।
अलग-अलग टीमें बनाई गईं
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ऑपरेशन की देखरेख में एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड, लाजपत नगर थाना पुलिस और अन्य पुलिस टीमों को जांच में लगाया गया।
इस टीम में इंस्पेक्टर विष्णु दत्त, लाजपत नगर एसएचओ निर्भय कुमार, सब इंस्पेक्टर नागेंद्र कुमार, सतीश कुमार, सत्यनारायण, अजीत सिंह, सुधीर कुमार, हेड कांस्टेबल कुलदीप यादव, कर्मवीर, हिदायत खान, मोहित कुमार, धर्मेंद्र, प्रदीप, विनोद कुमार, जोगिंदर, बलदेव, महेंद्र, नीरज, लेडी हेड कांस्टेबल पूनम, कांस्टेबल सुमित, नवीन, बलवंत शामिल थे।
आरोपियों की गिरफ्तारी ऐसे हुई
पुलिस को टेक्निकल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि चोर रिंग रोड के रास्ते मोटरसाइकिल से लाजपत नगर पहुंचे थे। इसके बाद संदिग्धों की पहचान कर उनकी लोकेशन ट्रेस की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अब इस गिरोह के अन्य साथियों और इनके अपराध नेटवर्क की जांच में जुटी है।