आरा में शराब तस्करी का भंडाफोड़, 259 लीटर विदेशी शराब जब्त

Banned: Alcohol in Bihar to be banned April 2016 onwards, CM Nitish Kumar  announces | Business Insider India

 

 

बिहार के आरा में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। उत्तर प्रदेश से लाई जा रही शराब को फर्जी नंबर प्लेट लगी कार में छिपाकर तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार की डिक्की से 259 लीटर विदेशी शराब जब्त की और एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान पटना जिले के संपतचक थाना क्षेत्र के जगनपुरा गांव निवासी सुधीर कुमार के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि जब्त की गई शराब की बोतलों पर “For Sale in Uttar Pradesh” अंकित था और इसका बाजार मूल्य लगभग 5 लाख रुपये है।

बक्सर-पटना फोरलेन पर हुई कार्रवाई
गुप्त सूचना के आधार पर सहायक आयुक्त मद्य निषेध रजनीश कुमार के निर्देश पर अवर निरीक्षक राहुल कुमार दुबे के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। इसके बाद गजराजगंज ओपी के बामपाली मोड़ के पास कार को रोककर तलाशी ली गई, जहां डिक्की से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई।

मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ने चेतावनी दी है कि अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों