बिहार में एक ही दिन में तीन किशोरियों के अपहरण से सनसनी
मुजफ्फरपुर में तीन अलग-अलग इलाकों से लड़कियां लापता, पुलिस जांच में जुटी
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक ही दिन में तीन किशोरियों के अपहरण की घटनाओं ने हड़कंप मचा दिया है। पहला मामला गायघाट थाना क्षेत्र से है, जहां सब्जी खरीदने गई 17 वर्षीय किशोरी लापता हो गई। परिजनों ने आशंका जताई है कि शादी की नीयत से उसका अपहरण किया गया है। मुरादपुर गांव के पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
दूसरी घटना मुशहरी थाना क्षेत्र की है, जहां 15 वर्षीय छात्रा कोचिंग के लिए घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने मनीष कुमार, विजय भगत, पूजा कुमारी और नूतन कुमारी पर अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस प्रेम-प्रसंग के एंगल से भी जांच कर रही है।
तीसरा मामला पारू थाना क्षेत्र का है, जहां 17 वर्षीय किशोरी अपने घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उसे अगवा कर लिया। पारू पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।