Mahakumbh: 12 Seconds में 23 जानें गईं, पोल नंबर 12 के पास बेकाबू हुई भीड़ का वीडियो हुआ वायरल

Mahakumbh: 12 Seconds में 23 जानें गईं, पोल नंबर 12 के पास बेकाबू हुई भीड़ का वीडियो हुआ वायरल

मौनी अमावस्या की रात संगम घाट पर हुए हादसे में महज 12 सेकंड के भीतर 23 जानें चली गई थीं। घाट पर पोल नंबर 12 के पास बदहवास होकर भीड़ भागी थी और इसी दौरान चपेट में आए 90 लोग जख्मी हो गए थे।

घटना का वीडियो सामने आने के बाद यह खुलासा हुआ है। एक मिनट दो सेकेंड का यह वीडियो 29 जनवरी की रात 1:10 बजे का बताया जा रहा है। वीडियो शुरू होते ही लाखों लोगों की भीड़ संगम नोज की ओर भागती नजर आती है। करीब 12 सेकंड तक लोग बदहवास हाल में एक दूसरे के पीछे दौड़ते नजर आते हैं।

इसके बाद भीड़ की रफ्तार धीमी हो जाती है। कहा जा रहा है कि यही 12 सेकंड थे जिसमें भीड़ की चपेट में आने से 23 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वीडियो के 18वें सेकंड में संगम घाट पर लगा पोल नंबर 12 भी नजर आता है।

इसके साथ ही कुछ देर बाद चीखें भी सुनाई देती हैं। वीडियो में यह तो नजर नहीं आता कि चीखने वाला कौन है, लेकिन आवाज सुनने से यही लगता है कि यह कुछ महिलाओं के चीखने की आवाज है। फिलहाल अधिकारी ऐसे किसी वीडियो के बारे में जानकारी होने से इन्कार कर रहे हैं।

उधर, एक महिला सिपाही का भी वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में वह घटनास्थल पर खड़ी नजर आ रही है और उच्चाधिकारियों से फोर्स की डिमांड कर रही है। वीडियो में वह कहती नजर आ रही है कि यहां कंडीशन बहुत खराब है। हालत बिगड़ती जा रही है, जल्दी फोर्स भेजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों