बजट 2025: केजरीवाल ने अरबपतियों के कर्ज माफी पर केंद्र सरकार को घेरा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज केंद्र सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बजट पर निराशा जताते हुए कहा कि इसमें अरबपतियों की कर्ज माफी रोकने के लिए कोई ऐलान नहीं किया गया। केजरीवाल का आरोप है कि केंद्र सरकार अरबपतियों का कर्ज माफ करती है, और इसी मुद्दे पर उन्होंने बजट पेश होने के बाद केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “देश के खजाने का एक बड़ा हिस्सा चंद अमीर अरबपतियों के कर्जे माफ करने में चला जाता है। मैंने मांग की थी कि बजट में यह ऐलान किया जाए कि आगे से किसी अरबपति के कर्ज माफ नहीं किए जाएंगे।”
इसके अलावा, केजरीवाल ने सुझाव दिया कि अरबपतियों के कर्ज माफी से बचने वाले पैसे से मिडल क्लास के होम लोन और व्हीकल लोन में छूट दी जाए, किसानों के कर्ज माफ किए जाएं, और इनकम टैक्स और GST की दरें आधी की जाएं।
हालांकि, वित्त मंत्री ने बजट में मिडल क्लास को राहत देते हुए इनकम टैक्स छूट सीमा को 7 लाख से बढ़ाकर 12 लाख कर दिया, जो केजरीवाल की मांग से 2 लाख अधिक है।