उत्तराखंड में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत, 10 नगर निगमों में बनी मेयर, कांग्रेस का नहीं खुला खाता
उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी भले ही एक के बाद एक इतिहास रच रही हो, लेकिन 2022 में सत्ता में वापसी और 2024 में क्लीन स्वीप के बाद अब निकाय चुनाव में भी बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। सूबे की 11 नगर निगमों में से 10 में बीजेपी ने अपना मेयर बनाने में सफलता हासिल की है। हालांकि, नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनाव में कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों से कड़ी टक्कर मिली।
नगर निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई वाली सरकार के सभी मंत्रियों की साख दांव पर थी। जिसके चलते मंत्रियों ने अपने-अपने क्षेत्र में जमकर मेहनत की और डेरा जमाए रखा, लेकिन फिर भी पुष्कर धामी के कई मंत्रियों के गढ़ में बीजेपी का ‘कमल’ नहीं खिल सका।
बीजेपी की शानदार जीत, कांग्रेस का खाता नहीं खुला
उत्तराखंड के नगर निकाय चुनाव के सभी नतीजे सामने आ गए हैं। 100 सीटों में से 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका और 46 नगर पंचायत के अध्यक्ष और पार्षद के चुनाव हुए। नगर निगम के 11 में से 10 में बीजेपी ने मेयर बनाया, जबकि एक मेयर निर्दलीय चुनी गईं। कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला। बीजेपी ने हल्द्वानी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, कोटद्वार, रुद्रपुर, काशीपुर, ऋषिकेश, रुड़की और हरिद्वार नगर निगमों में मेयर बनाया। वहीं, श्रीनगर में निर्दलीय आरती भंडारी मेयर बनीं। कांग्रेस ने एक भी मेयर सीट नहीं जीती, जबकि 2018 में उसके पास दो मेयर थे।