UP: व्यापारी की झूठी लूट कहानी का खुलासा, चौंकाने वाली वजह सामने आई

पुलिस के अनुसार, व्यापारी शिव कुमार कर्ज और व्यापार में घाटे से परेशान था। उसे 70 लाख रुपये का लोन चुकाना था और कोल्ड ड्रिंक एजेंसी को भी पैसे जमा करने थे। बढ़ते दबाव के कारण उसने खुद को बचाने के लिए एक झूठी लूट की कहानी बनाई और पुलिस को सूचना दी।यह घटना आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र की है, जहां शिव कुमार ने सोमवार सुबह पुलिस को बताया कि बदमाशों ने तमंचे के बल पर 70 लाख रुपये लूट लिए। जैसे ही यह सूचना मिली, पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और एसपी के साथ डीआईजी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जांच शुरू की, लेकिन जब पुलिस ने शिव कुमार से कड़ी पूछताछ की, तो पूरी सच्चाई सामने आ गई।
पुलिस की जांच में यह सामने आया कि शिव कुमार एक करोड़ पांच लाख रुपये के कर्ज में डूबा हुआ था। वह न तो लोन चुका पा रहा था और न ही एजेंसी को पैसे जमा कर पा रहा था। यह दबाव उस पर इतना बढ़ गया कि उसने लूट की झूठी कहानी बना दी, ताकि उसकी वित्तीय स्थिति को लेकर किसी को शक न हो।पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि शिव कुमार कोल्ड ड्रिंक का बड़ा व्यापारी है और देवगांव में ‘शिव शक्ति इंटर प्राइजेज’ नाम से एजेंसी चलाता है। उसने 24 जनवरी को अपनी एजेंसी के डीलरों से बैठक की थी, जिसमें उन्हें चेतावनी दी गई थी कि यदि वह एजेंसी का पैसा नहीं चुका सकते, तो एजेंसी किसी और को दे दी जाएगी। इस दबाव से बचने के लिए शिव कुमार ने लूट की साजिश रच ली।उसने अपनी दुकान के सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए थे, ताकि किसी को भी सच्चाई का पता न चले। हालांकि, पुलिस ने जांच में पाया कि कैमरे सही स्थिति में थे, और अंत में शिव कुमार ने अपनी गलती कबूल कर ली।