महाकुंभ के दौरान धूमनगंज के रजनीश दुबे के विवाह में बरात को लेकर परिवार चिंतित

Hindu marriage ceremonies: No '7 phere' means no Hindu marriage, says  Supreme Court's new ruling - The Economic Times

 

प्रयागराज: धूमनगंज के रहने वाले रजनीश दुबे के घर 13 फरवरी को अमेठी से बरात आएगी। लेकिन, परिवार को चिंता है कि महाकुंभ मेले के दौरान कहीं उनके घर में शहनाई बजने पर ‘ग्रहण’ न लग जाए। यातायात पुलिस ने जगह-जगह डायवर्जन और बाहरी गाड़ियों के शहर में इंट्री पर रोक लगा दी है।

 

महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होगा, जिसमें 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। शहर में जाम की समस्या से लोगों को घंटों जूझना पड़ रहा है, जिसके चलते यातायात पुलिस ने जगह-जगह डायवर्जन किया है। भीड़ बढ़ने की स्थिति में दूसरे जिलों से आने वाली गाड़ियों को रोक दिया जाता है, और श्रद्धालु पैदल या ई-रिक्शा के माध्यम से महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंच रहे हैं।

 

आचार्य अमिताभ गौड़ ने बताया कि इस साल शादी ब्याह के लिए 67 शुभ मुहूर्त हैं, जिनमें से 21 जनवरी से 19 तारीखों में महाकुंभ के दौरान शुभ मुहूर्त का योग बन रहा है। जनवरी में 21, 23, 24, 26 और 27 तारीख को और फरवरी में 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23 और 25 तारीख को शुभ मुहूर्त हैं।

 

पुलिस की सलाह

अपर पुलिस उपायुक्त कुलदीप सिंह ने बताया कि महाकुंभ मेले में रोजाना लाखों की भीड़ आ रही है। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए शहर में बाहरी गाड़ियों की इंट्री पर रोक लगाई गई है, जिससे बरातियों को पहचानना मुश्किल हो सकता है। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर संभव हो तो महाकुंभ के दौरान शादियों को टाल कर तारीख आगे कर लें, जिससे किसी को दिक्कत न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों