नहर में खेलते समय दो बच्चों की डूबने से घटना; एक की मौत, दूसरा गंभीर हालत में

जमुई जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें नहर में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि एक अन्य बच्चा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। यह घटना झाझा थाना क्षेत्र के धपरी गांव की है, जहां नहर के किनारे खेलते समय दो बच्चे पानी में गिर गए।
जानकारी के मुताबिक, घटना के समय गांव के तीन-चार बच्चे नहर के पास खेल रहे थे। खेलते-खेलते प्रमोद मंडल का बेटा दीपक कुमार (10) और प्रभुन मंडल का बेटा आर्यन कुमार (8) नहर में गिर गए। नहर में पानी अधिक होने के कारण दोनों बच्चे डूबने लगे।
घटना देखकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों को किसी तरह नहर से बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें तुरंत झाझा रेफरल अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। जबकि आर्यन की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जमुई सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
दीपक की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, आर्यन के परिवार वाले उसके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। घटना की सूचना पाकर झाझा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक दीपक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
घटना को लेकर आर्यन के चाचा तुलसी मंडल ने कहा कि इस हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। अब जरूरी है कि नहर के पास सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नहर के किनारे बैरिकेडिंग की जाए और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।