भारतीय दूल्हे ने अमेरिकी दुल्हन संग रचाई शादी, चंदउपुर में धूमधाम से संपन्न हुआ विवाह

भारतीय दूल्हे ने अमेरिकी दुल्हन संग रचाई शादी, चंदउपुर में धूमधाम से संपन्न हुआ विवाह

प्यार-मुहब्बत चीज ही ऐसी है कि देश और विदेश की सारी सरहदें टूट जाती हैं। कुछ ऐसा ही बिहार के छपरा में देखने को मिला। जहां अमेरिकन दुल्हन और सारण जिलांतर्गत मांझी प्रखंड क्षेत्र के चंदउपुर गांव में सोमवार को एक शादी समारोह में जब भारतीय दूल्हा एवं अमेरिकन दुल्हन विधिवत रूप से शादी के बंधन में बंध गए।

स्थानीय आचार्य विक्की पांडेय ने विधिवत हिन्दू रीति-रिवाज से यह शादी कराई, जिसे देखने के लिए आधा दर्जन अमेरिकियों सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

बीती 16 जनवरी को साफिया अपने भाई व बहन के साथ और आनंद अपने चार अमेरिकी दोस्तों के साथ चंदउपुर गांव पहुंचे। साफिया के पिता ग्रेलेरी सेंगर थॉमस व मां वैलरी सेंगर थॉमस का पहले ही निधन हो चुका है। 20 जनवरी को चंदउपुर गांव में आनंद व साफिया भारतीय परंपरा और हिन्दू रीति-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंध गए। उसके पहले विधिवत रूप से गांव के काली स्थान से बारात निकाली गई और उसके बाद शिव मंदिर में शादी संपन्न हुई।

जब दूल्हा और दुल्हन रथ पर सवार होकर बारात के साथ शिव मंदिर पहुंचे तो बड़ी संख्या में दूल्हा-दुल्हन के फोटो खींचने को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं ने मंगल गीत गाकर शादी संपन्न कराई। शादी समारोह में हरेराम सिंह, जनार्दन सिंह, नरेंद्र सिंह, लाल सिंह, ब्रजेश सिंह, राजेश सिंह, जनसुराज नेता मुन्ना भवानी, सरपंच भरत सिंह, पूर्व जिला पार्षद धर्मेंद्र सिंह समाज समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

विदेशी बहू के दूल्हा बने दाऊदपुर थाना क्षेत्र के चंदउपुर गांव के रहने वाले आनंद कुमार सिंह ने कहा कि वे अमेरिका में होटल व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। इसी दौरान उनकी मुलाकात साफिया से हुई थी और लगभग 3 साल एक-दूसरे को समझने के बाद उन्होंने परिवारजनों की सहमति से शादी का फैसला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों