मंदसौर में पुलिस ने बाइक चोरी और अवैध शराब परिवहन के आरोप में दो को हिरासत में लिया
मंदसौर: कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग बाइक चोर के साथ एक शराबी चोर को हिरासत में लिया है। आरोपी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से बाइक चुराते थे। पुलिस ने एक साल पुराने मामले की जांच करते हुए घटना का खुलासा किया है। इसके साथ ही 4 बाइक भी बरामद की गई हैं। जानकारी के अनुसार, मंदसौर शहरी क्षेत्र की सिटी कोतवाली पुलिस को खुफिया तंत्र से सूचना मिली कि मंदसौर शहर के प्रतापगढ़ पुलिया पर एक व्यक्ति चोरी का वाहन लेकर मंदसौर की तरफ आ रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने टीम तैयार की।
पूछताछ हुई तो घबराया आरोपी
पुलिस की टीम मुखबिर की बताई जगह पर पहुंची, जहां एक संदिग्ध व्यक्ति मिला। नाम पता पूछने पर वह हड़बड़ाकर घबरा गया। इस पर पुलिस ने बाइक के दस्तावेज मांगे, जो वह नहीं दिखा पाया। इससे पक्का हुआ कि बाइक चोरी की है। नाबालिग से पूछताछ पर उसने बाइक चोरी करना स्वीकार किया और एक साल पहले इंदौर से एक होंडा स्कूटी भी चोरी करना कबूल किया। स्कूटी जब्त कर नाबालिग के बताए स्थान से अन्य वाहनों की भी बरामदगी की गई है।
अवैध शराब ले जाते पकड़ा गया बाइक चोर
एक अन्य मामले में कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि मंदसौर शहर में अलावदाखेड़ी के पास ईट भट्टे के सामने कोई बदमाश अवैध शराब परिवहन कर रहा है। पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी ने पूछताछ में बाइक चोरी करना भी स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 25 हजार रुपये कीमत की टीवीएस बाइक और अन्य बाइक जब्त की। उसके पास से शराब भी जब्त की गई।
नाबालिग सहित यह आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने शराब परिवहन के साथ ही आरोपी चिराग साल्वी पिता राजमल साल्वी निवासी पाटील कॉलोनी, गीता भवन रोड, मंदसौर को बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्रतापगढ़ पुलिया के पास से एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है