Kannappa Release Date: अक्षय कुमार इस मूवी से तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं

ak 4
 तीन दशक से हिंदी सिनेमा पर राज कर रहे अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अब साउथ सिनेमा की ओर रुख करने जा रहे हैं। वह कन्नप्पा (Kannappa) मूवी से तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म से अभिनेता का पूरा लुक पहली बार रिवील किया गया है। 

अक्षय कुमार की आगामी फिल्म कन्नप्पा का एलान पिछले साल किया गया था। फिल्म में अभिनेता की एंट्री से लोगों के बीच काफी उत्साह देखने को मिला था। उनका एक लुक भी सामने आया था, जिसके जरिए अभिनेता ने हिंट दिया था कि वह महादेव की भूमिका निभाएंगे। अब इस पर मुहर भी लग गई है। 

कन्नप्पा से अक्षय कुमार का लुक आउट

कन्नप्पा मूवी से अक्षय कुमार का फुल लुक बाहर आ गया है। वह मूवी में महादेव की भूमिका में नजर आएंगे। पोस्टर में खिलाड़ी कुमार एक हाथ में त्रिशूल और एक हाथ में डमरू लिए हुए नजर आ रहे हैं। भगवान शिव का ये लुक उन पर जच रहा है।

अक्षय कुमार ने धांसू पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “कन्नप्पा के लिए महादेव की पवित्र आभा में कदम रखते हुए। इस महाकाव्य कथा को जीवंत करने का गौरव प्राप्त हुआ है। भगवान शिव इस दिव्य यात्रा में हमारा मार्गदर्शन करें। ओम नमः शिवाय।”
भगवान शिव की भूमिका में अक्षय कुमार को देखकर फैंस बहुत एक्साइटेड दिख रहे हैं। एक यूजर ने कहा, “मैं इसका इंतजार नहीं कर सकता।” एक ने अभिनेता को बॉलीवुड का किंग बताया है। एक यूजर ने लिखा, “कोई और महादेव के रोल में इतना परफेक्ट नहीं दिखता जितना अक्षय सर दिखते हैं।” लोग फायर इमोजी के साथ भी अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं।

कब रिलीज होगी अक्षय कुमार की कन्नप्पा?

मोहन बाबू निर्मित कन्नप्पा में लीड रोल में विष्णु मंचु निभा रहे हैं। भगवान शिव पर आधारित पौराणिक फिल्म में प्रभास, अक्षय कुमार, मोहनलाल, सरथकुमार, मधु, मोहन बाबू, काजल अग्रवाल और ब्रह्मनंदन जैसे सितारे अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म इसी साल 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

कन्नप्पा से पहले अक्षय कुमार की आगामी फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) 24 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों