इंडियन ऑयल की टैंक लॉरी से निकली शराब, अनलोडिंग के दौरान तीन गाड़ियां पकड़ी गईं, एक व्यक्ति गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में पेट्रोल टैंकर के जरिए तस्करी की जा रही शराब की खेप को पकड़कर शराब माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के उनसर में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने करीब ₹50 लाख मूल्य की शराब जब्त की है। इसके साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि कुछ आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे।
पुलिस को सूचना मिली थी कि पेट्रोल टैंकर की आड़ में बड़ी मात्रा में शराब लाई जा रही है। शराब को एक इंडियन ऑयल के पेट्रोल टैंकर में छिपाकर ले जाया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र में घेराबंदी की और छापामारी की।
जब पुलिस ने रेड की, तो टैंकर का चालक भागने में सफल रहा। हालांकि, पुलिस ने मौके से एक पेट्रोल टैंकर, तीन पिकअप वैन और एक स्कूटी को जब्त कर लिया।